Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारी पड़ा ड्रायवर को औकात बताना, CM मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाया

नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना होंगी शाजापुर जिले की नई कलेक्टर

हमें फॉलो करें Kishor kanayal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , बुधवार, 3 जनवरी 2024 (12:46 IST)
  • सीएम मोहन यादव का त्वरित एक्शन
  • बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल
  • किशोर कान्याल को सचिवालय भेजा
Shajapur Collector Kishore Kanyal revoked from post: हिट एंट रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ड्रायवरों से बातचीत के मंगलवार को दौरान शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल द्वारा की गई टिप्पणी उन्हें भारी पड़ गई। मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने उनकी टिप्पणी पर एक्शन लेते हुए कान्याल को शाजापुर से हटा दिया है।

शाजापुर से हटाने के बाद कान्याल को उपसचिव बनाया गया है, जबकि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है।
क्या कहा सीएम ने : इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। वह खुद (मुख्यमंत्री) मजदूर परिवार से हैं। यादव ने कहा कि यह गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। 

क्या है पूरा मामला : दरअसल, ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अपना आपा खो बैठे थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो कलेक्टर भड़क हो गए। इसी बीच, कान्याल से संबंधित व्यक्ति से कहा कि फालतू बात मत करना, यहां पर। क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?
 
इस पर ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर के भड़कते ही उनका गनमैन ड्राइवर के पास पहुंचा और उसे पकड़कर एक ओर ले गया। हालांकि बाद में न सिर्फ ड्रायवर ने माफी मांगी बल्कि कलेक्टर कान्याल ने भी औकात शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर कैसे टोक्यो एयरपोर्ट पर हुए भीषण हादसे में बच गई 379 यात्रियों की जान