Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छिंदवाड़ा से CM शिवराज ने किया मिशन-29 का आगाज, कहा लोकसभा में जीतेंगे सभी 29 सीटें

हमें फॉलो करें छिंदवाड़ा से CM शिवराज ने किया मिशन-29 का आगाज, कहा लोकसभा में जीतेंगे सभी 29 सीटें
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (17:49 IST)
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर चुनावी शंखनाद कर दिया है। बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-29 का शंखनाद करते हुए कहा कि पिछली बार छिंदवाड़ा सीट रह गई थी, इस बार इस कमी को पूरा करना है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आज से हम शुरू कर रहे हैं मिशन मध्य प्रदेश का, मिशन-29। मिशन 29 का मतलब है, मध्य प्रदेश में लोकसभा की सीटें हैं 29। ये मेरी दृढ़ इच्छा है। इसके लिए हम जी-जान से मेहनत करेंगे। जैसे विधानसभा के चुनाव में मैं कभी रात को 2 घण्टे से ज्यादा नहीं सोया, मैने 20-22 घंटे काम किया है। वैसे ही मैं चैन की सांस नहीं लूंगा। आप बताओ फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताना है”।

इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “जब-जब धर्म की हानि होगी, अधर्म बढ़ेगा पाप और अनाचार बढ़ेगा, तब तब धर्म की रक्षा के लिए अधर्म के नाश के लिए सज्जनों के उद्धार के लिए दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार इस धरती पर अवतार लूंगा। आज मैं हृदय से कह रहा हूं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ही परमात्मा की इच्छा से नरेंद्र मोदी का इस धरती पर आगमन हुआ है”।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैं भांजे-भांजियों का मामा हूं, इस पद के आगे दुनिया के सारे पद बेकार हैं।इस पद से बड़ा मेरे लिए कोई पद नहीं है, स्वर्ग की सिंहासन भी बेकार है। आपसे आज एक कमिटमेंट है जबतक सांस चलेगी मैं आपकी सेवा में लगा रहूंगा”।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने  कहा कि लाड़ली बहनों 10 तारीख आने वाली है। संकल्प पत्र में लिखी एक-एक बात हमारे लिए भगवान का दिया हुए संकल्प है। मैं आपको वचन देता हूं कि भाजपा की सरकार दिये गए हर संकल्प को पूरा करेगी। प्रत्येक परिवार एक रोजगार, हमको संकल्प पूरा करना है। मैं कर रहा हूं, लाड़ली बहना के बाद आप होगा लखपति बहना। ये मिशन है मेरा। निम्नवर्गीय बहन, मध्यमवर्गीय बहन, इनकी आय सालाना कम से कम 1 लाख रुपए होना चाहिये। मेरी बहनें क्या 1000 रुपए के लिए मजबूर रहेंगीं। मेरी बहनें अपने पैरों पर खड़ी होंगी, मेरे भांजे-भांजियों अच्छे से पढ़ना तुम पढ़ते रहो बढ़ते रहो, फीस की चिंता मत करो, उसे हम भरेंगे। आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि आप सातों विधानसभाओं के भाजपा को जिता कर छिंदवाड़ा लोकसभा की सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को देंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 72 करोड़पति