Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कलेक्टर ने रुकवाई ट्रेन, मैनेजर को भरना पड़ा जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Collector
बड़वानी , रविवार, 29 मई 2016 (12:12 IST)
कीर्ति राजेश चौरसिया
बड़वानी। बड़वानी कलेक्टर के विवादित पोस्ट का मामला अभी थमा भी नहीं था कि प्रभारी कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने जिले का प्रभार सम्भालते ही पहले ही दिन खंडवा रेलवे जंक्शन के ट्रेन मैनेजर इमरान खान को धमकी दे कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
 
कलेक्टर ने ट्रेन मैनेजर को नौकरी से निलंबित करवा देने की धमकी देकर एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेन को खंडवा स्टेशन पर रुकवाए रखा। इसके एवज में ट्रेन मैनेजर को 28500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। 
 
हुआ यूं कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर जाने वाली ट्रेन 28 मई को सुबह 11.30 बजे खंडवा जंक्शन से तीर्थयात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन वैष्णोदेवी के लिए रवाना होना थी। इसमें बड़वानी के भी कुछ तीर्थयात्री जाने वाले थे। तीर्थयात्रियों की बस खंडवा जाते वक़्त पानसेमल के पास खराब हो गई। ऐसे में यात्री खंडवा देर से पहुंचे।
 
इस पर बड़वानी के कलेक्टर (प्रभारी) ने ट्रेन मैनेजर इमरान खान को फोन लगा कर धमकी दी कि यात्रियों को लिए बगैर ट्रेन रवाना हुई तो तुम्हे निलंबित करवा दूंगा। 
 
कलेक्टर की धमकी से मैनेजर ने ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट जंक्शन पर खड़ी करवाई जिसके एवज में उन्हें 28 हज़ार 600 रुपए पेनल्टी भरनी पढ़ी। 
 
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और रेल विभाग कलेक्टर की इस गलती पर कोई कार्रवाई करता है या सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरिक्ष में हवा भर कर बनाया कमरा