भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। आज दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी। मध्यप्रदेश की जनता भाजपा से परेशान है और चुनाव में कांग्रेस का धमाकेदार प्रदर्शन होगा। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा कही नहीं दिखाई देगी और कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में लीड करेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि “एक बात लिख कर दे देता हूं अभी कांग्रेस मध्यप्रदेश के चुनाव में स्वीप करेगी, बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मैं आपको गारंटी दे रहा हूं, आप लिख लो। बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी"।
नया साल,नई सरकार के पोस्टर- जहां एक ओर राहुल गांधी ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की वहीं प्रदेश में नए साल के मौके पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में नए साल में नई सरकार के पोस्टर लगाए है। राजधानी भोपाल में नए साल पर बधाई देने के लिए कांग्रेस ने “नया साल, नई सरकार” के पोस्टर लगाए है। कांग्रेस दफ्तर सहित शहर के कई स्थानों पर लगे पोस्टर में कमलनाथ के फोटो के साथ लगाए पोस्टर में प्रदेश में नए साल में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया गया है।
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को मिला बूस्टर डोज!-गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने पिछले दिनों अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस तरह लोगों की भीड़ देखी गई उससे चुनाव में पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बूस्टर डोज मिल गया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता को एक तरह से रिचार्ज कर दिया है।
वहीं राहुल गांधी ने प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनावी एजेंडे को भी सेट कर दिया है। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान पार्टी के कोर वोट बैंक आदिवासी और दलित वोट बैंक पर खासा फोकस किया।
मध्यप्रदेश में 2018 में कांग्रेस ने जिस किसान वोट बैंक के सहारे सत्ता में वापसी की थी, राहुल ने अपनी यात्रा में उस वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश की। इसके साथ मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कांग्रेस के परंपरागत दलित और आदिवासी वोटरों को फिर से पार्टी के साथ जोड़ने पर पूरा फोकस किया। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल और प्रियंका आदिवासी रंग में रंगे नजर आने के साथ खंडवा में बड़ौदा के अहीर में आदिवासी नायक टंट्या भील की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रदांजालि दी।
राहुल ने आदिवासियों के हक की बात उठाते हुए कहा आदिवासी हिंदुस्तान का ओरजनिल मालिक है। भाजपा आदिवासियों को वनवासी बातकर आपका हक छीन लेती है। भाजपा कहती है कि यह जमीन आपकी नहीं है और न कभी रही। कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को देश असली मालिक मानती है और मानती है कि यह देश आप से लिया गया। कांग्रेस शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ देश के पैसा के एक भाग को आदिवासियों को देने की बात करती है। राहुल ने कहा कि आदिवासियों के हक की लड़ाई केवल कांग्रेस पार्टी लड़ती है। वहीं 26 नवंबर को राहुल गांधी इंदौर के महू में भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर बाबा साहेब अंबेडकर को श्रदांजलि देकर दलित वोट बैंक को लुभाने की पूरी कोशिश की।