बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में प्रमुख सचिव हेल्थ और डिप्टी डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, कई अफसर क्वारेंटाइन
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ वीणा सिन्हा कोरोना संक्रमति
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चपेट में सूबे के दो सबसे बड़े स्वास्थ्य अधिकारी आ गए है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और डायेक्टर हेल्थ डॉक्टर वीणा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
स्वास्थ्य विभाग के दो सबसे बड़े अधिकारी जिनसे प्रदेश को कोरोना संक्रमण को बचाने की पूरी जिम्मेदारी थी उनके संक्रमण के चपेट में आने से हड़कंप मच गया है। इसके पहले मध्यप्रदेश में हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि 4 अप्रैल को 34 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 8 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को दो प्रमुख अफसर भी शामिल है।
एम्स से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल, संचालक स्वास्थ्य वीणा सिन्हा के साथ ही वीरेंद्र कुमार चौधरी, आलू प्याज व्यापारी करोंद मंडी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
इसके साथ ही जमातियों में नसीम अहमद, हामदी, अश्दुल्लाह और मो. अरशाद भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गए हैं। इसके साथ ही अब तक भोपाल शहर में कुल 17 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव हो गये हैं। वहीं आज कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 137 सैम्पल लिए गए है।