Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में 453 कोरोना पॉजिटिव केस, भोपाल में एक दिन में 26 नए मामले

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में 453 कोरोना पॉजिटिव केस, भोपाल में एक दिन में 26 नए मामले
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (23:05 IST)
भोपाल । राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में 26 नए कोरोना पॉजिटव केस आने के बाद राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर 124 तक पहुंच गई।  कोरोना के संक्रमण में जो नए मामले सामने आए है उसमें तीन डॉक्टर और उनके परिजन, 15 से अधिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और कई पुलिसकर्मी भी शामिल है।

इंदौर में 249 मरीज को‍रोना पॉजिटिव, 27 लोगों की मौत : महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सालय इंदौर के रात 9 बजे के अंतिम मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 मरीज भर्ती है। अभी तक 28 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 173 मरीजों की हालत स्थित है। 5 मरीज क्वारंटाइन में है और कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

20 जिले संक्रमण की चपेट में - प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में है जहां पर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 229 है। इसके साथ जबलपुर में 9, शिवपुरी में 2,खरगौन में 14, मुरैना में 12, छिंदवाड़ा में 2, बड़वानी में 14,विदिशा में 13, होशंगाबाद में 6, खंडवा में 4, देवास में 3 के साथ ही बैतूल, श्योपुर, रायसेन,धार, सागर और शाजापुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज है।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार तक 20 जिले कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ ही प्रदेश  में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 453 तक पहुंच गई है वहीं अब तक सूबे में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 
 
मरीजों को बचाने के लिए करें प्रयास- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना से संक्रमित प्रत्येक मरीज को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए और इसकी रणनीति पर गहनता से कार्य करें। प्रदेश के सभी संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसका कड़ाई से पालन हो, जिससे कि कोरोना  संक्रमण अन्य क्षेत्रों में फैले नहीं। इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना  संबंधी कार्य में समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं आदि सभी का सहयोग लिया जाए। ये सभी प्रशासन के कार्य में सहयोग करेंगे। सभी मिलकर प्रदेश मंए कोरोना  को हराने में ऐसा कार्य करें कि मध्य प्रदेश का मॉडल पूरे भारत में प्रभावी हो।
 
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि ने बताया कि इसके लिए जनसंपर्क संचालनालय स्तर पर एक फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की गई है, जो इन मामलों में तुरंत स्थिति प्रसारित करती है। कलेक्टर्स को अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Update : पूरी दुनिया पर टूटा Corona का कहर, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत