Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौरक्षा के लिए अनूठी पहल, रेडियम बेल्ट से बचाएंगे गायों की जान

हमें फॉलो करें गौरक्षा के लिए अनूठी पहल, रेडियम बेल्ट से बचाएंगे गायों की जान

कीर्ति राजेश चौरसिया

, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (20:35 IST)
बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में युवाओं की अनोखी और अनूठी पहल सामने आई है, जहां आवारा सड़कों पर घूमने वाले जानवरों की सड़क हादसों से जान बचाने के लिए उनके गले में रेडियम बेल्ट पहनाई जा रही है। 
यह पहल छतरपुर जिले की हिन्दू उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है, जो अपने खर्चे पर इस सराहनीय पहल को अंजाम दे रहे हैं। जानवरों के गले में लाल रंग के रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं जो कि अंधेरे में भी रोशनी पड़ते ही चमक उठते हैं। जिससे कि लोग सतर्क हो जाते हैं।
 
आने वाले समय में और भी अन्य सड़कों पर और शहर में घूमने वाले जानवारो को भी यह रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी। दरअसल बरसात के मौसम में चारों तरफ गीला हो जाने के कारण रात को गायें पक्की और डामर वाली सड़कों पर बैठ जाती है जिससे कि खुद उन्हें और सड़क पर चलने वाले वाहनों को हादसे का शिकार होना पड़ता है। हादसों में कभी गायों/ जानवरों को तो कभी इंसानों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। कई हादसों को ध्यान में रखते और देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 
 
जानवरों के गले में रेडियम बेल्ट पड़े होने से रोशनी पड़ने पर अंधेरे और बारिश में भी बे दूर से दिखाई पड़ जाते हैं और समय रहते वाहन चालक वाहन को नियंत्रित कर सकते हैं। अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति ने यह पहल की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल की नहीं पड़ेगी जरूरत, इंसान की पेशाब से चलेंगी गाड़ियां!