Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP: ग्वालियर में झंडा लगाते वक्त क्रेन टूटी, 3 की मौके पर मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP: ग्वालियर में झंडा लगाते वक्त क्रेन टूटी, 3 की मौके पर मौत
, शनिवार, 14 अगस्त 2021 (10:54 IST)
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज नगर निगम के पुराने भवन पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे नगर निगम के 3 कर्मचारियों की दुर्घटनावश हाइड्रोलिक मशीन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई।''
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुराने भवन पर कुछ कर्मचारी हाइड्रोलिक मशीन की मदद से भवन के ऊपरी हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़ी तैयारियां कर रहे थे। वे इस मशीन की कैबिन में चढ़कर भवन के ऊपरी हिस्से पर कार्य कर रहे थे। तभी मशीन में कुछ गड़बड़ी हुई और कैबिन में सवार 3 कर्मचारी गिर गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
 
सूत्रों ने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में प्रदीप राजौरिया, कुलदीप और विनोद शर्मा नाम के कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। एक अन्य के घायल होने की सूचना है। ये सभी संविदा के आधार पर नगर निगम में कार्यरत थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 38,667 मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़ी