Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बलात्कारी ने काट दी पीड़िता के हाथ की अंगुलियां...

Advertiesment
हमें फॉलो करें crime news
टीकमगढ़ , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (14:35 IST)
टीकमगढ़। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में बलात्कार के एक 45 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित महिला के एक हाथ की अंगुलियों को इसलिए काट डाला क्योंकि उस महिला ने बलात्कार के मामले में उससे राजीनामा करने से इनकार कर दिया।
 
जेरौन थाना प्रभारी पी.एन. साहू ने बताया कि आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को टीकमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियांे की तलाश की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को 27 वर्षीय पीड़ित महिला यहां पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के सामने पेश हुई और अपने दायें हाथ की कटी हुई दोनों उगलियां दिखाईं ।
 
साहू ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गॉव में महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद जेरौन थाने में प्रकरण पंजीबद्घ किया गया था, और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
 
उन्होंने बताया कि आवेदन में पीडिता ने कहा कि कुंवरलाल पिछले महीने ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ और उसके बाद से ही वह महिला और उसके परिजनों पर प्रकरण में समझौता करने के लिये दबाव डाल रहा था तथा ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था।
 
महिला ने जेरौन थाना पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजतन उसने रविवार को अपने दो साथियों महेन्द्र यादव, और बृगभान यादव के साथ मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी दो उंगलियां भी काट दीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-अमेरिकी सैन्य संबंधों से बढ़ी चीन-पाकिस्तान की चिंता