Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ससुर कहता है- तू मेरी गर्लफ्रेंड है, अब पत्नी बन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ससुर कहता है- तू मेरी गर्लफ्रेंड है, अब पत्नी बन...
, गुरुवार, 30 जून 2016 (17:24 IST)
-कीर्ति राजेश चौरसिया
 
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक नवविवाहिता ने अपने ससुर पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बहू ने पुलिस की गई शिकायत में कहा है कि ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। 
इटारसी के भीलाखेड़ी के रंगीन मिजाज ससुर की गत मंगलवार को बहू ने एसपी से शिकायत की। बहू के मुताबिक 50 वर्षीय ससुर उसके साथ न सिर्फ भ‌द‌्दी बातें करता है, बल्कि अश्लील प्रस्ताव भी रखता है। 
 
 
महिला ने बताया कि दो महीने पहले उसकी शादी भीलाखेड़ी निवासी एक युवक से हुई। कुछ दिन बाद ससुर उसे बुरी नजर से देखने लगा। अश्लील बातें करने लगा।
 
पीड़ित ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर की हरकतें शुरू हो गई। एक दो बार गलती समझकर सारी बातें नजरअंदाज कीं, लेकिन उनकी हरकतें बढ़ती गईं। महिला का आरोप है कि ससुर कहता है कि तू मेरी गर्लफ्रेंड है, अब जल्दी मेरी पत्नी बन जा।
 
पिता और भाई के साथ पहुंची थाने :  ससुर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए नवविवाहिता ने उसकी अश्लील बातों का ऑडियो बनाया और पति को सुनाया। पति उलटा उसे ही कसूरवार ठहरा रहा था। बीते दिनों पति ने पत्नी को पीटा। इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को ससुराल बुलाया और सारी बात बताई। मंगलवार को महिला पिता और भाई के साथ एसपी आशुतोष प्रताप सिंह से मिली और शिकायत की। इसके बाद देहात थाने में आवेदन दिया।
 
बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप, खुदकुशी की : दूसरी ओर कटनी जिले के सिहोरा में एक बुजुर्ग ने छेड़छाड़ के आरोप से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि एक महिला ने 62 वर्षीय बुजुर्ग लच्छी प्रसाद लोधी की बहोरीबंद थाने में छेड़खानी शिकायत की थी साथ ही सार्वजनिक रूप से महिला ने बुजुर्ग की पिटाई की थी। इस अपमान से आहत बुजुर्ग ने चौकी बाकल स्थित खेत में जाकर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कुंबले को क्रिकेट की अच्छी समझ : विजय