Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिप्टो करेंसी के जरिए 100 करोड़ की ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

हमें फॉलो करें क्रिप्टो करेंसी के जरिए 100 करोड़ की ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

विकास सिंह

, मंगलवार, 25 जून 2019 (17:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश एसटीएफ ने एक्सचेंज बनाकर क्रिप्टो करेंसी के जरिए करीब 1000 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह प्रतिबंधित क्रिप्टो करेंसी के जरिए जयपुर में फर्जी एक्सचेंज बनाकर लगभग एक हजार लोगों को करोड़ों का चूना लगाया।
 
स्पेशल डीजी एसटीएफ पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों ने बहुत ही शातिराना ढंग से हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज जीयूससी में इन्वेस्ट के नाम पर लोगों को अपने से जोड़ा और बाद में फर्जी एक्सचेंज बनाकर करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
 
विदेशों से जुड़े तार : पुलिस के मुताबिक गिरोह का नेटवर्क हांगकांग, चीन, दुबई और मलेशिया तक फैला हुआ है। गिरोह मल्टीलेवल मार्केटिंग का झांसा देकर लोगों को अपने से जोड़ता था। इसके लिए सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम नाम से आईडी और मेंबरशिप के जरिए लोगों से फर्जी एक्सचेंज पीजीयूसी में पैसा इन्वेस्ट कराता था। इसमें मेंबरशिप की शुरुआती राशि साढ़े 3 लाख रुपए थी।
 
गिरोह ने अवैध रूप से बिटकॉइन, गोल्ड यूनियन जैसी क्रिप्टो करेंसी के जरिए करोड़ों रुपए ठगे : स्पेशल डीजी एसटीएफ के मुताबिक पूरे मामले की जांच के एसआईटी बनाई गई है। पुलिस ने इस मामले में जबलपुर के रहने वाले ब्रजेश रैकवार और उसकी पत्नी सीमा रैकवार को गिरफ्तार कर उनके खातों से चार करोड़ की राशि जब्त की है।
 
webdunia
फिल्मों और केसिनों में पैसा किया निवेश : स्पेशल डीजी एसटीएफ पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक आरोपी ने लोगों से ठगे गए रुपयों को फिल्मों और कैसिनों में निवेश किया। इसके साथ ही आरोपी ने भोपाल, जबलपुर में प्रॉपर्टी में जमीनों में काफी निवेश किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 रुपए के पुराने नोट पर बवाल, चाकू मारकर हत्या