विश्वास सांरग ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में लिखा है कि तांडव वेब सीरिज में निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं को मजाक उड़ाया है और हिंदूओं की धार्मिक भावना का अपमान किया है। सारंग ने अपने पत्र में फिल्म को दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी बताया है। उन्होंने तांडव वेब सीरिज पर तत्काल रोक लगाने की मांग सूचना प्रसारण मंत्री से की है। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों और वेबसीरीज पर नियंत्रण के लिए ठोक कानून बनाने की बात कही हैं।.@PrimeVideoIN पर चल रही वेब सीरीज़ "तांडव" को हटाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्री श्री @PrakashJavdekar जी व @amazonIN को पत्र लिखा। अमेज़न को चेतावनी भी दी है कि अगर तत्काल उसने अपने ओटीटी प्लेटफ़ार्म से "तांडव" को नहीं हटाया तो अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा। pic.twitter.com/aWNcmglKPS
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 18, 2021
दरअसल अमेजन प्राइम पर हाल में हुई रिलीज फिल्म तांडव पर हिंदू धर्म की धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगा है। रिलीज के ठीक बाद फिल्म का का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।#TandavWebSeries के जरिए टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। हम इस संबंध में विधि विभाग से सलाह-मशविरा कर रहे हैं कि इनके खिलाफ क्या कानूनी कदम उठाया जा सकता है।@PrakashJavdekar @BJP4India @BJYM @BJP4MP pic.twitter.com/JpYAiiHGXo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 18, 2021