Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक तो नोटबंदी और मंच पर जनप्रतिनिधि ने लगाए ठुमके (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Demonetization

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (16:50 IST)
एक ओर आमजन नोटबंदी को लेकर कैश की जुगाड़ में लगातार बैंक की लंबी लाइनों की कतार में देखे जा रहे है, वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कल्याण पटेल एक विवाह आयोजन में 'कजरारे कजरारे तेरे  कारे कारे नैना' इस तरह के फिल्मी गीतों पर न केवल नर्तकियों के साथ ठुमके लगाए बल्कि नोट भी बरसाए। 
दरअसल, घाटाबिल्लौद में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह के दौरान लगभग पौने ग्यारह बजे जब ठुमके लगना शुरू तो पटेल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़कर उन पर नोट उड़ाने लगे। घाटाबिल्लौद के एक गार्डन में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में  दूसरे जिले से डांस के लिए कुछ बालाएं बुलाई गई थीं। 
 
इस विवाह समारेाह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल थे। उन्होंने पहले कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करवाई फिर 'कजरारे-कजरारे तेरे कारे कारे नैना' जैसे गानों पर वे नर्तकियों के साथ डांस करने के लिए मंच पर चढ़ गए। उन्होंने डांस बार की तर्ज पर बालाओं पर नोट की बारिश शुरू कर दी। 
 
यह सिलसिला लगभग एक घंटे तक चला। उनका साथ देने के लिए अन्य दोस्त भी मंच पर चढ़ गए। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने पूरा वीडियो भी बना लिया। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो वह गलत है। मैं पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठों को दूंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोलकर्मियों से मारपीट (वीडियो)