sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेवात में दोहरे हत्याकांड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh news
, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (18:53 IST)
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय मुस्लिम मेव विकास परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद सलीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा के मेवात जिले के डिगर हेडी गांव में बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड और बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
 
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में सलीम ने कहा कि पीड़ित लोग मेव समाज से ताल्लुक रखते हैं। मेव समाज ने हिन्दुस्तान की जंगे आजादी से लेकर आज तक देश का साथ दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की घटना में मुस्लिम मेव महिलाओं के साथ अत्याचार किया गया तथा हरियाणा के डिगर हेडी गांव में दोहरे हत्याकांड और दुष्कर्म की घटना हुई जो कि निंदनीय है।
 
उन्होंने कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और इन घटनाओं के दोषियों को कड़ा दंड दिया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऑल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली स्थित राजघाट पर धरना देगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरीशबाला 'माइक्रोसाफ्ट एक्सीलेरेटर' के मुख्य कार्यपालक नियुक्त