भोपाल। मध्यप्रदेश अजब है तो यहां की सियासत भी गजब है। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में एक दिन पहले खुद के पास भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अश्लील सीडी होने का दावा करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने के लिए उनके बंगले पहुंच गए। कहने को तो इस सौजन्य मुलाकात बताया गया लेकिन दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा की कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।
जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की तो दूसरे ओर गृहमंत्री ने डॉ गोविंद सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भजन सुनने की उम्र में नेता प्रतिपक्ष गजल क्यों सुन रहे है। ऐसी सीडी क्यों रखते हैं। अगर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के पास कोई सीडी है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं करते है?
सीडी की बात पर अडिग नेता प्रतिपक्ष-वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आज भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि वीडी शर्मा उनके घर आ जाए तो वह सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे निवासा पर वीडी शर्मा आंएगे तो फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और उनको सीडी पर दिखाऊंगा। उन्होंने सर्वाजनिक तौर पर सीडी दिखाने की बात से इंकार करते हुए आज फिर दावा किया उनके पास कई सीडी मौजूद है।
नेता प्रतिपक्ष ड़ॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वह किसी का चरित्र हनन नहीं कर रहे है और न ही उन्होंने कभी झूठ का राजनीति करते है। वहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की दम हो तो उन पर एफआईआर करके दिखाए।
वीडी शर्मा का पलटवार-वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी वाले दावे पर आज दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दूसरे दिन भी हमला बोला। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाल जिम्मेदार व्यक्ति का इस तरह से बयान देना खराब है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कोई खेल नहीं है कि घर आ जाओ दिखा देंगे, ये कर देंगे, वो कर देंगे। किसी भी सामाजिक संगठन पर किसी भी व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना, ये जिम्मेदार व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता है।
इतने हलकेपन और इस प्रकार की राजनीति कांग्रेस करते होगी। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और फिर कहता हूं कि अगर आप जिम्मेदार हैं, अगर आपने ऐसा बोला है तो समाज के सामने उन चीजों को लेकर आइए। वे समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति हैं क्योंकि आप इतने बड़े पद पर हैं, इस बात को तो कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहिए।
क्या है पूरा मामला?- कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ने दावा किया है कि भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ आरएसएस के कई नेताओं की अश्लील सीडी उनके पास है। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हनीट्रैप की सीडी हमारे पास रखी है। सीडी बहुत ही अश्लील हैं, इसे जनता के सामने नहीं लाना चाहिए बल्कि लोगों के सामने दोहरे चरित्र वाले लोगों को सार्वजनिक करना चाहिए, जो भी मंत्री,अधिकारी और कर्मचारी हैं उनकी छवि को जनता के सामने उजागर करना चाहिए, ताकि इन जैसे लोगों का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ जाए भाजपा के ऐसे नेताओं की जांच हो और सभी को जेल भेजा जाए।