Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांव की गलियां होंगी सड़कों में तब्दील

Advertiesment
हमें फॉलो करें गांव की गलियां होंगी सड़कों में तब्दील
, रविवार, 9 अप्रैल 2017 (00:34 IST)
दतिया। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यहां कहा कि ग्रामीणजन को आवागमन में सुविधा मिले इसके लिए गांव की कच्ची गलियां पक्की सड़कों में तब्दील होंगी।
    
मिश्र शनिवार को यहां जिले के ग्राम करारी खुर्द में 8.56 लाख रुपए लागत की दो सीमेंट-कांक्रीट सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने चौका मजरा गांव में सुदूर ग्राम संपर्क सड़कों का भूमि-पूजन भी किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के तालाब की मरम्मत कर उसे उपयोगी बनाने के निर्देश दिए।
   
उन्होंने कहा कि गांवों का तेजी से विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। बच्चे के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह और रोजगार स्थापित होने तक सरकार लोगों को मदद कर रही है। उन्होंने ग्रामीणजन से आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्‍तान पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा हमला...