Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मनाक, नहीं मिला शव वाहन, रिक्शे में ढोया शव (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Embarrassing

कीर्ति राजेश चौरसिया

, सोमवार, 21 नवंबर 2016 (20:18 IST)
मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सड़क किनारे मृत हुए 25 वर्षीय युवक को अस्पताल ले जाने को शव वाहन नहीं मिल पाया। टैक्सी ऑटो एम्बुलेंस वाले कोई भी ले जाने को तैयार नहीं था। परेशान और लाचार होकर मृतक के भाई को स्वयं ले जाना पड़ा।
मामला  छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसारी दरवाजा संकटमोचन मार्ग पर देर रात 25 वर्षीय गफ्फार पिता बहादुर खान की मौत हो गई थी। सुबह जब सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे तो तिराहे पर दुकान के चबूतरे पर एक युवक पड़ा हुआ था। जब पास जाकर देखा तो शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी की।
 
कुछ लोगों का मानना है कि युवक शराबी था और देर रात किसी वाहन से टकरा गया था चोट लगने पर वह इस चबूतरे पर बैठ गया और रात भर पड़ा रहा तो शायद गहरी चोट और ठंड में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।
 
घटना मामला क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा। पुलिस ने अपना फर्ज और कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को कहा।
 
इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी वीके गुप्ता का कहना था कि शहरी क्षेत्र में यह व्यवस्था नगर पालिका की है। जिला अस्पताल का इसमें कोई रोल नहीं है। हमारे पास शव वाहन नहीं है। 
 
मामला चाहे जो भी हो जीते जी न सही पर मारने के बाद भी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब लोगों की जुबान पर यही सुना जा रहा है। गरीब की लाश को ले जाने शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ कोई बड़ा होता तो गाड़ियों और व्यवस्थाओं की लाइन लगी होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीजफायर के उल्लंघन से बाज नहीं आ रही पाक सेना