Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में आपात लैंडिंग, यात्री को पड़ा दिल का दौरा

हमें फॉलो करें इंदौर में आपात लैंडिंग, यात्री को पड़ा दिल का दौरा
, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (01:00 IST)
इंदौर। कोलकाता से अहमदाबाद जा रहे निजी एयरलाइन के विमान में सवार 67 वर्षीय एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण विमान को बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात यहां विमानतल पर उतारना पड़ा। बाद में डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय देवी अहित्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने गुरुवार को बताया कि स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-406 विमान में सवार जयविजय वाघू (67) को विमान में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद कोलकाता से अहमदाबाद जा रहे इस विमान को रात 12.31 बजे यहां उतारा गया।

उन्होंने बताया कि वाघू को एम्बुलेंस से पहले एक निजी अस्पताल और फिर वहां से शासकीय एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सान्याल ने बताया कि विमान को रात 2.10 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल ग्राहक अब 24x7 कर सकेंगे NEFT