Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूरिया को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा,सरकार हुई सख्त,कालाबाजारी होने पर नपेंगे अफसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (12:43 IST)
भोपाल:मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी से किसानों को गुस्सा फूट पड़ा है। सतना,रीवा,उज्जैन, मंदसौर समेत कई जिलों में किसान खाद की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहे है। 
बारिश रूकते ही अचानक से यूरिया की डिमांड बढ़ने से बाजार में इसके लिए किल्लत पैदा हो गई है। यूरिया के लिए किसान सोसायटियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन वहां से उनको निराशा ही हाथ लग रही है। यूरिया की इस कमी का फायदा दुकानदार खुल कर उठा रहे है और बाजार में यूरिया दोगुने से अधिक दाम पर मिल रही है।   

कालाबाजारी पर सख्त सरकार- यूरिया की कालाबाजारी को लेकर अब सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
webdunia

मुख्यमंत्री ने खाद की कालाबाजारी और मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेश में अभियान छेड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक ‌में मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगने वाली धाराओं का उल्लेख करते हुए ऐसे अपराधियों पर मुकदमें दर्ज करने और उनके वाहन भी राजसात करने के निर्देश दिए। वहीं  मुख्यमंत्री ने ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को दोषियों के प्रकरण में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 
यूरिया की कालाबाजारी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए है। अब जिस भी इलाके में यूरिया की कालाबाजारी पाई जाएगी उस इलाके के थाने और वहां से स्थानीय अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 राज्यों को छोड़ हर राज्य में बढ़े कोरोनावायरस के सक्रिय मामले