Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, मां काली के सिगरेट पीते हुए दिखाने का किया था समर्थन

Advertiesment
हमें फॉलो करें TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR, मां काली के सिगरेट पीते हुए दिखाने का किया था समर्थन
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (16:17 IST)
भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने का मामाला अब सियासी तूल पकड़ लिया है फिल्म का समर्थन करने पर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल के काइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच में महुआ मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A  के अंतर्गत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।
 
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को 24 घंटे के भीतर फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर हटाने व माफी मांगने की समझाइश दी गई थी। ऐसा नहीं होने पर भोपाल में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब विधि-विशेषज्ञों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सेना के ले. जनरल सुब्रमण्यम बने UNMISS के नए फोर्स कमांडर