Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर भीषण आग, 7 बसें जलकर खाक

हमें फॉलो करें उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर भीषण आग, 7 बसें जलकर खाक
, गुरुवार, 4 जून 2020 (10:34 IST)
उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 7 बसें जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
 
माना जा रहा है कि किसी अज्ञात बदमाश ने आग साजिशतन लगाई है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होता तो एक बस में आग लगती।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के कारण अभी बसों की आवाजाही बंद है। उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से यही खड़ी हैं। आग लगते ही कई बसें इसकी चपेट में आ गईं। पूरा आसमान लपटों और धुएं से भर गया। 
 
नानाखेड़ा थाने से मात्र 100 कदम की दूरी पर स्थि‍त बस स्टैंड में लगी आग से सभी हैरान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच इंदौर में कल रात राजकुमार ब्रिज के पास बने कॉटन गोडाउन में भी भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : 'निसर्ग' से बदला मौसम का मिजाज, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी