Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदिशा में बारिश का कहर, पानी में बह गया पुल

हमें फॉलो करें विदिशा में बारिश का कहर, पानी में बह गया पुल
विदिशा , बुधवार, 13 जुलाई 2016 (08:44 IST)
विदिशा। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार जारी वर्षा के चलते विदिशा-अशोकनगर मार्ग के रामलीला मैदान चरणतीर्थ पर मुख्य सड़क पुल से करीब 15 फीट ऊपर बह रही थी। सोमवार को वर्षा थमने के बाद बेतवा का जल स्तर घटा लेकिन तब तक बाढ़ के पानी ने बेतवा के इस पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाढ़ के पानी में पुल के काफी हिस्सा बहा गया जिससे इस मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है। हालांकि मंगलवार को शाम के समय बेतवा फिर इस पुल से ऊपर हो गई।
 
प्रशासन का कहना है कि नदी के उतरने के बाद तेजी से पुल का सुधार कार्य किया जाएगा। मंगलवार को विदिशा का भोपाल को छोड़कर रायसेन, सागर और अशोकनगर से सड़क संपर्क कटा रहा।
 
भारी वर्षा की चेतावनी के चलते कलेक्टर ने बुधवार को भी सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और सभी  शासकीय-अशासकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक अवकाश घोषित किया है।
 
विदिशा-अशोक नगर मार्ग पर बेतवा पुल के क्षतिग्रस्त होने से बंद है। वहीं रायसेन मार्ग पर कोढ़ी नाला और पग्नेश्वर पर बेतवा के चढ़े होने से विदिशा का रायसेन से सड़क संपर्क कटा रहा। इसी प्रकार सागर मार्ग पर त्योंदा के पास बावना नदी मंगलवार को फिर पुल से ऊपर बहने लगी, जिससे विदिशा का सागर से भी रास्ता कट गया है।
 
एसडीएम आरपी अहिरवार ने बताया कि बेतवा के पुल से उतरने के बाद मंगलवार की सुबह पुल जबरदस्त क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा गया है जिसके चलते एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने उक्त पुल का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का शीघ्र काम शुरू कराया जाएगा।
 
अहिरवार ने बताया कि भोपाल में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भदभदा डेम के दो गेट खोल दिए गए, जिससे बेतवा के जल स्तर में पुन: वृद्धि होने लगी और शाम को बेतवा पुन: पुल के ऊपर बहने लगी है। बाढ़ प्रभावित करीब 500 लोग अभी भी विभिन्न शिविरों में रूके हुए हैं। इनमें से दो बीमार लोगों का मंगलवार को उपचार कराया गया। बेतवा के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुये नदी  से लगे नौलखी, महलघाट, लक्ष्मी घाट आदि बस्तियों को अभी भी खाली कराया गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीडिया से नाराज मोदी बोले, आतंकवादी बुरहान को न बनाएं हीरो