Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरीबों को मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन

हमें फॉलो करें गरीबों को मिलेगा 5 रुपए में भरपेट भोजन
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी कि प्रदेश के गरीबों को पांच रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कोहली ने बजट सत्र के शुरुआती दिन अपने अभिभाषण में यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि अति गरीबों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए चुने हुए नगरों में दीनदयाल थाली योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गरीबों को पांच रुपए थाली के मान से स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा। योजना का विस्तार सभी शहरों में किया जाएगा।
 
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में पांच करोड़ 34 लाख लोगों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में एक रुपए किलो की दर से खाद्यान्न एवं नमक और 20 रुपए प्रति किलो शकर दी जा रही है। राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 में इसके लिए 724 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान किया है।
 
स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में दो लाख रुपए तक के मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाएगी। आवासहीन परिवारों को भूखंड या आवास उपलब्ध कराने की योजना का उल्लेख करते हुए कोहली ने कहा कि इसके लिए कानूनी प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में कोई आवासहीन न रहे, इसके लिए आवास मिशन चलाया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो का बड़ा धमाका, 31 मार्च के बाद भी सभी कॉल फ्री...