Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP: वन शहीद दिवस पर वन राज्यमंत्री अहिरवार ने वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अहिरवार वन शहीद दिवस पर वन शहीदों के परिजन के सम्मान समारोह में शामिल हुए

हमें फॉलो करें MP: वन शहीद दिवस पर वन राज्यमंत्री अहिरवार ने वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (22:12 IST)
भोपाल। वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वन विभाग का अमला जंगल की सुरक्षा के लिए रात-दिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि वनकर्मियों के सामने जंगल की सुरक्षा की बड़ी चुनौती होती है। मंत्री दिलीप अहिरवार बहुउद्देशीय हॉल, वन विश्राम गृह चार इमली में वन शहीदों के परिजन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
 
अहिरवार ने कहा कि शहीदों के परिवार के सम्मान समारोह में उपस्थित होकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वन विभाग हमारा एक परिवार है और हमारे परिवार के साथी शहीद हुए हैं। उनके परिवारजन की जिम्मेदारी अब हमारी है। शहीदों के परिवारजन को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूरा वन विभाग आपके साथ है।
 
वनमंत्री ने वर्ष 2024 में शहीद हुए वनकर्मी के बारे में बताया कि शहीद वनकर्मी स्व. राजेन्द्र सिंह कुशरे कार्यवाहक वनपाल, जो वन मंडल डिंडोरी में पदस्थ थे, जंगल में आग लगने की जानकारी मिलने पर आग बुझाने के लिए मौका स्थल पर पहुंचे जिसके उपरांत तबीयत खराब होने पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
 
इसी प्रकार शहीद वनकर्मी स्व. कमल सिंह मरकाम टीपीएफ श्रमिक कान्हा टाइगर का रिजर्व का जंगल गश्त के दौरान बाढ़ में बहने और डूबने के कारण निधन हो गया। इन दोनों शहीद वनकर्मियों की पत्नियों को मंत्री अहिरवार द्वारा सम्मानित कर 1-1 लाख रुपए राशि के चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव और वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा शहीदों के परिजन उपस्थित थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला