-प्रतीक मिश्रा
खंडवा। शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास रहने वाले एक युवक से लाखों रुपए की लॉटरी खुलने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह सिसौदिया के मुताबिक मनोज पिता गंगादीन सांगुले को एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने मनोज से कहा कि उसके नाम पर 25 लाख रुपए का ड्रॉ निकला है। यह रकम हासिल करने के लिए उसे 96 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। उसे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन किए गए। इस पर मनोज ने उस व्यक्ति द्वारा दिए गए खाता नंबर में रुपए जमा करवा दिए। जब मनोज ने बाद में उन नंबरों पर कई बार फोन किए तो वे लगातार बंद मिले। तब मनोज ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में की।
दिल्ली के निकले नंबर धारक : पुलिस के मुताबिक मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद दोनों नंबर की जांच में 2 अलग-अलग लोगों के नाम सामने आए हैं, जो कि नई दिल्ली के हैं। एक एमजी विजय कुमार निवासी ऑफिस नंबर 107 नेलसन मंडेला, औरंगजेब रोड, मस्जिद के पास सीमा नगर, नई दिल्ली का है। दूसरे नंबर को राकेश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।