Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

...और भूतनी बोली- लो अब सब मरो

हमें फॉलो करें ...और भूतनी बोली- लो अब सब मरो

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (19:25 IST)
छतरपुर जिले में मंडी में ट्रैक्टर से उड़द बेचने जा रहे किसान की मौत हो गई। किसान ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दब गया, लेकिन लोगों का मानना है कि यह घटना भूत-प्रेतों के कारण हुई है। 
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खजुराहो-राजनगर रोड की है, जहां कटिया लखरावन गांव का किसान तड़के 4 बजे ट्रेक्टर से उड़द लेकर छतरपुर मंडी आ रहा था। तभी यह हादसा हो गया। 
 
लोगों की मानें तो दुर्घटना स्थल पर भूत-प्रेत का साया है। इस जगह अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसके पहले भी कई बड़ी घटनाएं यहां हो चुकी हैं। 

प्रत्यक्षदर्शी और ट्रैक्टर में साथ बैठे पंकज की मानें तो वह तड़के सुबह 4 बजे ट्रैक्टर से उर्दा (उड़द) लेकर छतरपुर मंडी आ रहा था तभी सफ़ेद कपड़े पहने एक महिला रास्ते में आई और रास्ता रोकना चाहा। अंधेरा होने और डर के कारण हमने ट्रैक्टर नहीं रोका तो वह उड़कर अचानक सामने आ गई और कहने लगी कि 'तो चल लो अब सब मरो' साथ ही चलते ट्रैक्टर को पकड़कर धक्का दे दिया। ट्रैक्टर हवा में खिलौने की तरह उछलता खाई में जा गिरा और महिला अचानक गायब हो गई। ट्रैक्टर में लदी फसल के नीचे दबकर 20 वर्षीय संतोष यादव की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं।
 
घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। इलाके के लोग अब वहां हवन-पूजन कराकर प्रेतात्मा को कैद करने की बात कह रहे हैं ताकि अब और बेवजह हादसे न हो सकें। हालांकि कुछ लोग इस घटना को अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं तथा पंकज की बात पर सवाल उठा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर घाटी में 110वें दिन भी जनजीवन प्रभावित