रीवा के 14 महीने के यशस्वी मिश्रा को बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। गूगल बॉय के नाम से पहचाने जाने वाले यशस्वी की मेमोरी इतनी तेज है कि वह एक बार देखकर उसे नहीं भूलते हैं।
25 फरवरी 2022 को ऑनलाइन टेस्ट में 26 देशों के राष्ट्रीय झंडों को याद रखने के लिए यशस्वी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यशस्वी की इस प्रतिभा के लिए लंदन की संस्था ने उसे सर्टिफिकेट भी जारी किया है।
टीम ने 8 अप्रैल को सबसे कम उम्र में 26 देशों के झंडे पहचानने के लिए यशस्वी मिश्रा को यह सम्मान दिया है। खबरों के मुताबिक 3 मिनट में यशस्वी ने इन झंडों की पहचान कर ली।
यशस्वी के तेज दिमाग को देखते हुए शुरुआती दौर में माता-पिता ने दुनियाभर के देशों का झंडा दिखाकर उससे प्रश्न पूछे, जिसका यशस्वी ने तुरंत उत्तर दिया।