Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटवारी परीक्षा में नहीं हुई कोई गड़बड़ी, बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, झूठ की सीरीज चला रही है कांग्रेस

पर्चियों पर नौकरी देने वाले उठा रहे पटवारी परीक्षा पर सवाल: नरोत्तम मिश्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Irregularities in Patwari exam
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (14:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों पटवारी चयन परीक्षा को लेकर जमकर सियासत चल रही है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे व्यापम घोटाला 3 बता रही है तो वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने कांग्रेस के सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। एक दिन पहले कांग्रेस नेता अरूण यादव ने पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए थे जिनका जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय और अरूण यादव सवाल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस के अशोक नगर का कांग्रेस प्रवक्ता परीक्षा में फेल हो गया इसलिए तथ्यहीन को तर्क बनाकर पटवारी चयन परीक्षा में सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपने शासनकाल में पर्ची पर नौकरी देने वाली कांग्रेस पार्टी आज विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और सीरीज में झूठ बोल रही हैं। कांग्रेस युवाओं का हौसला तोड़ रही है।

गृहमंत्री ने कहा ने कहा कि कांग्रेस का झूठ नंबर एक यह कि एक ही सेंटर से सभी 7 टॉपर्स पास हुए हैं। लेकिन सच यह है कि इन टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है किसी ने भी एक साथ एक ही शिफ्ट में परीक्षा नहीं दी। एक-एक सवाल और एक-एक जवाब का क्लिक रिकॉर्ड में होती है जिसका रिकॉर्ड हमारे पास उपलब्ध है लेकिन कांग्रेस लिखित में क्यों नहीं मांग रही। लिखित में मांगेगी तो उनका झूठ सामने आ जाएगा। कांग्रेस द्वारा परीक्षार्थियों के हिन्दी में सवाल उठाने के आरोप पर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा यह कितना शर्मनाक है कि इस देश में हिन्दी में हस्ताक्षर करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है।  मध्यप्रदेश में मेडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में होने लगी है अगर यहां हिन्दी में हस्ताक्षर नहीं होंगे तो क्या इटालियन में होंगे ?

अंग्रेजी में 25 में से 25 नंबरों का आरोप गलत-कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिन्दी में हस्ताक्षर करने वालों के 25 में से 25 नंबर आए हैं। इस आरोप को झूठ बताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मार्कशीट देखे बिना ही आरोप लगाया है। किसी के भी 25 में से 25 नंबर अंग्रेजी में नहीं आए हैं।

कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने की बात गलत-कांग्रेस ने परीक्षा कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड बताया जिसके जवाब में गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हुई कांग्रेस मध्यप्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ने परीक्षा कराई है जिसने आईआईटी और नीट का एग्जाम कराया है।

ग्वालियर से कांग्रेस को दुश्मनी-गृहमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए कि एक ही सेंटर से 1 हजार लोग पास होने की बात एक दम गलत है। ग्वालियर के सेंटर से 114 लोग पास हुए हैं। प्रदेश के 31 सेंटर और ऐसे हैं जहां इससे ज्यादा लोग पास हुए हैं। लेकिन कांग्रेस सिर्फ ग्वालियर पर उठा रही है जबकि वहां से सिर्फ 5 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि भोपाल में 42 प्रतिशत पास हुए हैं। ग्वालियर के नौजवानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । पता नही ग्वालियर से कांग्रेस को क्या दुशमनी है।

गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी। कांग्रेस को इस बात पर पत्रकार वार्ता करनी चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितनी नौकरी दी गईं। कांग्रेस को तकलीफ इस बात से है कि शिवराज जी ने एक लाख नौकरी दे रहें हैं हैं और आप एक नहीं दे पाए। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नौजवान कांग्रेस की इस पीड़ा को देख रहा है। और वो एक -एक चीज का हिसाब करेगा। रोजगार के नाम पर कमलनाथ जी ने लिखित में दिया था कि नौजवान ढोर चराएं, बैंड बजाएं यह कांग्रेस सरकार का रोजगार देना था। नौजवानों के बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही लेकिन किसी युवा को भत्ता नहीं दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, ग्लोबल साउथ पर रूस-यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव को लेकर मैं चिंतित