Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ground Report : भोपाल में रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात,भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले,फंसे लोगों का रेस्क्यू

भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न,पेड़ गिरने से बिजली भी गुल

हमें फॉलो करें Ground Report : भोपाल में रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात,भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले,फंसे लोगों का रेस्क्यू
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (16:10 IST)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। गुरूवार शाम से जारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।राजधानी में बीती रात 8 इंच से अधिक बारिश होने से पूरा शहर पानी में डूब सा गया है।

शहर की सभी सड़क पानी से लबालब भरी हुई है और प्रशासन ने कई सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया है। लगातार बारिश के चलते शहर के कई पॉश इलाके और कॉलोनियां पानी मे डूबी हुई नजर आ रही है।   
भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले- शुक्रवार रात से रिकॉर्ड बारिश के बाद आज सीजन में पहली बार भदभदा और कलियासोत डैम के गेट प्रशासन को खोलने पड़े। जिला प्रशासन ने बड़े तलाबा में लगातार बढ़ते पानी के बाद एक के बाद एक भदभदा डैम के छह गेट और कलियासोत डैम के दो गेट खोल दिए। कोलांस नदी में बाढ़ और बैकवाटर के चलते सीजन में पहली बार बड़ा तालाब पूरी तरह से भर गया और उसका पानी वीआईपी रोड पर आ गया है।   
webdunia

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू- लगातार भारी बारिश के कारण कोलान्स नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते  कोलार खुर्द गांव में 35 से अधिक लोगों बाढ़ के पानी में फंस गए। लोगों के फंसे होने की सूचना पर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा समेत प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया। वहीं दूसरी लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मिसरोद एरिया में नदी के बीच में एक पेड़ पर फँसे 3 लोगों का एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया।
 
शहर में जगह पेड़ गिरे पेड़- लगातार बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर जाने से विद्युत व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। बागमुगालिया इलाके में मार्केट में एक पेड़ बिजली के खंभे पर गिर पड़ा जिसके चलते बड़ा हादसा होते टल गया है। वहीं शहर के शाहपुरा, चार इमली, कोलार और बैरागढ़ इलाके में पेड़ गिराने से कई घंटों तक बिजली गुल रही।  
webdunia

विमान सेवाओं पर पड़ा असर –लगातार हो रही बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। राजा भोज एयरपोर्ट पर रनवे की सेंटल लाइन पर पानी भरने बाद विमान लैंड नहीं हो पा रहे है। बारिश के चलते इंडिगो की मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट को नागपुर डाइवर्ट किया गया है।  

मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक –प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपात बैठक कर निर्देश दिए कि जिले के सभी बड़े बांधों एवं जलाशयों पर अमला पूरे समय अलर्ट की स्थिति में रहे। साथ ही नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें। राज्य में बाढ़ की स्थिति में आपात राहत पहुंचाने के लिए सभी उपयोगी उपकरण एवं बचाव दल आदि पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहें, जिससे तुरंत हालातों पर काबू पाया जा सके।
webdunia

अति वर्षा से होने वाले जलभराव और बांधों के गेट खोलने की स्थिति आने पर आवश्यक व्यवस्थाएं जरूर करें। बाढ़ की स्थिति की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर अपने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर के साथ सतत संपर्क में रहे। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की है कि वह बारिश में नदी और झरने के पास जाने से बचे क्योंकि बारिश के चलते अचानक पानी बढ़ जाता है और रेस्क्यू में कठिनाई आती है इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लार से Corona virus का पता लगाना बेहद सस्ता, जल्द मिलते हैं परिणाम