Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सतपुड़ा भवन में आग, CM ने की PM मोदी से बात, मांगी सेना की मदद

हमें फॉलो करें सतपुड़ा भवन में आग, CM ने की PM मोदी से बात, मांगी सेना की मदद
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 12 जून 2023 (23:40 IST)
भोपाल। भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएं संचालनालय में आज सोमवार दोपहर लगी आग की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सतपुड़ा भवन में करीब 8 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कुछ देर में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री से की चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवं अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृहमंत्री को सतपुड़ा जाने के लिए कहा। वे कुछ देर में सतपुड़ा पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे।
webdunia
अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई। आग की वजह से एसी का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई। उच्चस्तरीय जांच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एडीजी फायर आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
 
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई में जुटे हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिए मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मंडीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इंडस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है।
आर्मी के 2 फायर फाइटर और 8 से 10 वॉटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं। एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीमें निरंतर जुटी हुई हैं। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है।

शिवराज ने की राजनाथ से चर्चा : मुख्यमंत्री चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी एवं आवश्यक मदद मांगी। मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षामंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी। रक्षामंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया। रक्षामंत्री के निर्देश पर आज रात AN-52 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे। AN-52 और MI-15 बकेट द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। भोपाल आज एयरपोर्ट रातभर खुला रहेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी का 86 वर्ष की आयु में निधन