मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पर टिकट की लालच देकर पार्टी की ही महिल नेता से रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पार्टी के एक बड़े पद है और उसके साथ पार्टी के नेता अजीतपाल सिंहं चौहान ने टिकट का लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। वहीं पीड़ित महिला की शिकायत पर भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी और पीड़ित महिला दोनों ही शादीशुदा हैं। भाजपा की हाई प्रोफाइल महिला नेता के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी भाजपा नेत अजीत पाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद समूचे विंध्य की सियासत में हड़कंप मच गया है।
कांग्रेस से भाजपा में आए अजीतपाल सिंह चौहान सीधी नगर पालिका के उपाध्यक्ष का भतीजा है। वहीं सोशल मीडिया पर उसकी दिग्गज नेताओं के साथ कई फोटो है। पीड़िता का आरोप है कि उसको आरोपी ने विधानसभा का टिकट दिलाने का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी ऐंठे। पुलिस को पीड़िता ने अपने शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत के बाद रेप के आरोपी सीधी शहर के डैनिहा मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता अजीत पाल सिंह को रीवा से गिरफ्तार कर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें सीधी जेल भेज दिया गया। रेप के आरोपी भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान के खिलाफ धारा 296, 308(5), 251(3), 64(1) तथा बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में ब्लैकमेलिंग कर पैसों की वसूली तथा रेप के गंभीर आरोप शामिल हैं।