Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 1 March 2025
webdunia

खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री शाह का हेलीकॉप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका

Advertiesment
हमें फॉलो करें खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री शाह का हेलीकॉप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका
बालाघाट (मप्र) , शुक्रवार, 23 जून 2023 (10:21 IST)
Amit Shah: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर गुरुवार को खराब मौसम के कारण बालाघाट में उतर नहीं सका। शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को बालाघाट में संबोधित करना था।
 
इसके अलावा उन्हें आज बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करनी थी जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे। बाद में इस गौरव यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री चौहान ने की।
 
चौहान ने इस मंच से कहा कि अमित भाई को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आना था। वे दुर्ग (छत्तीसगढ़) से हेलीकॉप्टर से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही रायपुर की ओर वापस जाना पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और अमित भाई किसी और दिन फिर आएंगे। इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि इसके मद्देनजर शाह का मध्यप्रदेश का आज का दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि जिस कार्यक्रम में वे शामिल होने आ रहे थे, वह रद्द नहीं हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसान नहीं है Investment की डगर, संभलकर करें निवेश, फाइनेंशियल प्लानिंग में इन बातों का रखें ध्यान