Morena News: मुरैना जिले के प्रतिष्ठित टीएसएस विद्यालय में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार गोयल (आईपीएस) और यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने विद्यार्थियों को नई दिशा दिखाने का कार्य किया।
अशोक कुमार गोयल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में नशा, धूम्रपान और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में एवं साइबर क्राइम के बारे में बताया। उसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को मानव अधिकार संबंधी सभी जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि इनसे दूर रहकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वहीं, संतोष भदौरिया ने यातायात नियमों के महत्व और पालन के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
अधिकारियों ने विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके विद्यालय में आगमन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ने भी अशोक कुमार गोयल जी एवं यातायात प्रभारी, संतोष भदौरिया जी एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
थाना प्रभारी सिविल लाइन थाना दर्शन शुक्ला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साइबर एवं यातायात संबंधित जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्या ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस आयोजन की सराहना की।