जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयकर विभाग के सर्वे के बाद दो बिल्डरों ने पांच करोड़ रुपए की राशि सरेंडर की है। अन्य बिल्डरों के पास जब्त दस्तावेज की जांच आयकर विभाग द्वारा जारी है।
मंगलवार की शाम को आयकर विभाग ने शहर के आधा दर्जन बिल्डरों के घर और कार्यालय में दबिश दी थी। आयकर विभाग को ऐसी जानकारी मिली थी कि नोटबंदी के बाद लोगों ने बिल्डर्स से मकान खरीदे हैं, जिसका भुगतान प्रतिबंधित किए गए एक हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोटों से किया गया है।
आयकर विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद दो बिल्डरों ने पांच करोड़ रुपए की राशि सरेंडर की है। अन्य बिल्डरों के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच अभी जारी है। (वार्ता)