Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्योहार के मौके पर इंदौर में बम... पुलिस ने दिखाई तत्परता

हमें फॉलो करें त्योहार के मौके पर इंदौर में बम... पुलिस ने दिखाई तत्परता
webdunia

भीका शर्मा

इंदौर , गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (09:15 IST)
इंदौर। शहर में गुरुवार तड़के पुलिस को खबर मिली कि नगीन नगर स्थित रंगोली की फेक्ट्री से पिक अप वैन जो मारोठिया में रंगोली की डिलिवरी करने जाने वाली थी उसमें कपड़े और पन्नी में लिपटी हई एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। 
 
वैन के ड्राइवर ने उसे खोलकर देखा तो उसमें टाइम बम जैसी वस्तु दिखाई दी। उसमें से घड़ी जैसी आवाज भी आ रही थी ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे खुले मैदान में रखने को कहा।
 
एरोड्रम पुलिस तत्परता दिखाते हुए तुंरत मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध वस्तु की जांच की। संदिग्ध वस्तु में एक सर्किट, टाइम वॉच और विस्फोटक सामग्री स्पष्ट नजर आ रही थी। जांच के बाद भी असमंजस की स्थि‍ति बनी रही और बम की आशंका को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलवाया गया।
 
webdunia
बम निरोधक दस्ते ने यंत्रों से संदिग्ध बम की जांच की और उसे नष्ट करने के लिए खोला। अंतत: पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह बम नकली है। साथ ही पुलिस ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बम की अफवाह से इलाके में सनसनी फैल गई।  

इस बीच गाड़ी के मालिक ने दावा किया कि उसे कुछ दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। यह हरकत उसके किसी दुश्मन की भी हो सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक-रूस सैन्य अभ्यास का मुद्दा उठाएंगे मोदी