Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिल क्षेत्र में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का आयोजन

हमें फॉलो करें मिल क्षेत्र में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ'  का आयोजन
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (00:37 IST)
इंदौर। इन दिनों रुस्तम का बगीचा, सितला माता मंदिर मालवा मिल पर 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का आयोजन चल रहा है, जिसमें आचार्य पंडित पवन तिवारी (कांटाफोड़ वाले) क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बुराईयों को त्यागकर अच्छे मार्ग पर चलने और प्रभु से खुद को अभी से जोड़ने की सीख दे रहे हैं। उनका कहना है कि जो लोग जवानी में ही भगवान का रस ग्रहण कर लेते हैं, उन्हें बुढ़ापे की चिंता कभी नहीं सताएगी।
सितला माता मित्र मंडल के प्रमुख घनश्याम हाड़ा ने बताया कि सितला माता मित्र मंडल द्वारा भागवत सप्ताह के आयोजन का यह 11वां वर्ष है। हर साल इसका आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है। 
webdunia
बुधवार को आचार्य पंडित पवन तिवारी ने कहा कि 31 दिसम्बर आने वाली है और कई लोग इस दिन शराब या अन्य चीजों का नशा करते हैं। मेरा उन लोगों से आग्रह है कि वे इसके बजाय प्रभु का जाम पीये..चाहें तो सुंदर कांड का पाठ करें या फिर हनुमान चालिसा का...मेरा दावा है कि प्रभु का ऐसा नशा चढ़ेगा कि वह कभी नहीं उतर पाएगा। 
webdunia
आचार्य तिवारी ने संगीतमय प्रस्तुती के बीच वामन अवतार और हिरण्याकश्यप का प्रसंग सुनाया। सुर और ताल ऐसी थी कि क्षेत्र की छोटी बच्चियों के पैर थिरकने लगे। मंदिर परिसर महिलाओं से भरा हुआ था, जबकि दूसरे श्रद्धालु मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में 'भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ' का श्रवण करते हुए दिखाई दिए। आचार्य ने मांस मदिरा से दूर रहने की नसीहतें भी दीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाराज अखिलेश ने आज बुलाई मंत्रियों और विधायकों की बैठक