Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, इंदौर को मिलेगी विशिष्ट पहचान, रेलवे ने दी यह सौगात...

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, इंदौर को मिलेगी विशिष्ट पहचान, रेलवे ने दी यह सौगात...
इंदौर , रविवार, 18 मार्च 2018 (11:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मालवा अंचल के लिए रेलवे के क्षेत्र में अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि इंदौर को रेलवे के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान मिले, इस दिशा में तेजी से काम किए जाने की आवश्यकता है।
 
गोयल ने रविवार को आयोजित एक समाराह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता, बेहतर सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, उद्योग, कला, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में देश में विशिष्ट पहचान रखता है। हमारा प्रयास है कि इसकी पहचान रेलवे के क्षेत्र में भी विशिष्ट रूप में हो, लिहाजा यहां तेजी से काम किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि रतलाम से डेमू ट्रेन अब सुबह 5.30 बजे की जगह 6.30 बजे चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 8 की जगह 12 कोच किए जाएंगे। ग्वालियर से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन रतलाम तक चलाने का निर्णय भी लिया गया है। इंदौर से पूना जाने वाली ट्रेन खाचरौद स्टेशन पर भी रुकेगी। इंदौर से रतलाम होकर दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन पूरे वर्ष नियमित रूप से सामान्य ट्रेन की तरह चलाने के प्रयास किए जाएंगे। इंदौर से पटना तक चलने वाली ट्रेन सप्ताह में एक बार की जगह दो बार चलाई जाने का निर्णय लिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से इंदौर आने वाली, जयपुर से इंदौर आने वाली, बरेली से इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेनें अम्बेडकर नगर (महू) तक चलाए जाने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मस्थली अम्बेडकर नगर (महू) के रेलवे स्टेशन का विकास 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को चिरस्थायी बनाने के लिए अम्बेडकर नगर (महू) स्टेशन में संरचना बनाने पर भी विचार किया जा रहा है, साथ ही अम्बेडकर नगर (महू) स्टेशन पर एस्केलेटर लिफ्ट लगाने, फुट ब्रिज बनाने सहित अन्य यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि राजवाड़े के स्वरूप में  इंदौर रेलवे स्टेशन का स्वरूप बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सुझाव भी आमंत्रित किए हैं।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि मालवा क्षेत्र, विशेषकर इंदौर में नववर्ष के उपलक्ष्य में ढेरों सौगातें मिली हैं। अम्बेडकर नगर (महू) के क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विकास संबंधी जो घोषणाएं हुई हैं, उससे इस क्षेत्र का सही मायने में विकास होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में रेलवे संबंधी सुविधाओं के विकास होने से मालवा-निमाड़ क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। 
 
उन्होंने कहा कि राऊ स्टेशन को जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा। इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन के लिए महू तक पेरेलल लाइन डालने की तैयारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। इंदौर तथा मालवा क्षेत्र में  रेल सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस सहयोग से मालवा सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।
 
वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेलवे के क्षेत्र में जो विकास हो रहा है, उससे नई इबारत लिखी जा रही है। केंद्र और राज्य मिलकर नया इतिहास लिख रहे हैं। 'सबका साथ, सबका विकास' का जो मंत्र है, वह अब मालवा अंचल में साकार हुआ है। रेलवे सुविधाएं बढ़ने से मालवा अंचल में पर्यटन का विस्तार होगा। उद्योग निवेश बढ़ेगा। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गेहलोत भी विशेष रूप से उपस्थित थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, पाक गोलीबारी में 5 नागरिकों की मौत