Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में इंदौर बनेगा मॉडल, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने की तारीफ

हमें फॉलो करें भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में इंदौर बनेगा मॉडल, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने की तारीफ
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 10 मार्च 2021 (12:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भूमफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की इंदौर जिला प्रशासन की कार्रवाई की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में भूमफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रदेश में अब ‘इंदौर मॉडल’ को आधार पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी। आज कलेक्टर कमिश्नर कॉफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ इंदौर जिला प्रशासन की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किया है, कल लोगों की खुशी देखी, जिन्हे प्लाट मिल गए, कुछ लोगो की आंखों में खुशी के आंसू थे। आज इंदौर में प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भूमाफिया भागते फिर रहे है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए भी इंदौर की तारीफ की।  
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमफियाओं के खिलाफ इंदौर जिला प्रशासन की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि “मैं इंदौर के प्रशासन को बधाई देता हूं विशेषकर कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, चिंता मत करना। मैं मुख्यमंत्री हूं, माफियाओं को तबाह कर दो किसी को छोड़ने की जरूरत नहीं है। इंदौर में किस तरह माफियाओं को साफ किया गया है यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक  मिसाल बनेगा। मध्यप्रदेश के बहनों और भाइयों पूरे मध्यप्रदेश में जो अन्याय और शोषण के शिकार हुए हैं उन्हें न्याय मिलेगा।
 
मुख्यमंत्री कलेक्टर-कमिश्नर बैठक के मुख्य बिंदु
1.विगत बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन प्रतिवेदन
2.आंगनवाड़ियों में पोषण आहार एवं पूरक पोषण आहार की समीक्षा 
3.कुपोषण से मुक्ति के लिए अपनाई गयी रणनीति के क्रियान्वयन की समीक्षा
4.माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा
5.कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा
6.फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा
7.गेहूं उपार्जन की समीक्षा
8.मैदानी अमले की फील्ड में उपस्थिति के संबंध में प्रस्तावित योजना पर चर्चा 
9.शासकीय भूमियों पर होने वाले अतिक्रमण की पहचान के संबंध में प्रस्तुतिकरण 
10.सीएम हेल्पलाईन को विश्लेषणात्मक टूल के रूप में उपयोग करने के विषय में प्रस्तुतिकरण
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बारे में 10 खास बातें...