Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्थरबाज कोरोना संक्रमित फरार जावेद को कस्टडी में लेने गए IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव

फरार कोरोना संक्रमित आरोपी को कस्टडी में लेने गए थे नरसिंहपुर

हमें फॉलो करें पत्थरबाज कोरोना संक्रमित फरार जावेद को कस्टडी में लेने गए IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (21:28 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रदेश के जबलपुर में एक  IPS अफसर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। जिले के गढ़ा इलाके के सीएसपी रोहित केशवानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले इंदौर में IPS अफसर कोरोना के संक्रमण में आ चुके है।  
 
बताया जा रहा है कि IPS अफसर रोहित केशवानी पिछले दिनों जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव  आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के बाद उसे कस्टडी में लेने के लिए नरसिंहपुर गए थे। आंशका है कि IPS अफसर वहीं से संक्रमण की चपेट में आए हलांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनको संक्रमण कैसे हुआ। सीएसपी स्तर के अधिकारी के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 
 
IPS  अफसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कई अन्य लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया  है। शुक्रवार को जबलपुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिसमें एक सराफा व्यापारी और भोपाल से जबलपुर गया एक युवक भी शामिल है जिसको पुलिस ने जिले में लॉकडाउन के दौरान एंट्री करने की कोशिश में पकड़ा था।  इसके साथ ही एक ही परिवार के 8 लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! भारत में मॉनसून में कोविड-19 प्रकोप का दूसरा दौर आ सकता है सामने