इंदौर। आईपीएस एकेडमी के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के 30 विद्यार्थियों को जिम्मी मगिलिगन सेंटर ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट में प्रशिक्षण के दौरान जैविक खेती और सोलर तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ शिक्षक श्रीमती रिमझिम जोशी एवं पेड ट्रांसप्लांटेशन के लिए मशहूर प्रेम जोशी भी थे।
सेंटर की प्रमुख जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि विद्यार्थी यह देखकर हैरान थे एक छोटी सी जगह में किस तरह जैविक दाल, फल, फूल, अन्न आदि के संरक्षण के साथ ही सोलर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुछ प्रयोग करके भी देखे। श्रीमती पलटा ने सोलर कुकर पर पोहे भी बनाकर दिखाए, जो विद्यार्थी अपने साथ लेकर आए थे।
श्रीमती पलटा ने बताया कि दुनिया को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण आज के समय की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एक पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि यह प्राक्षिण उनके लिए काफी प्रेरणादायी रहा।