Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने घोषित किया ड्राई डे

हमें फॉलो करें MP में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने घोषित किया ड्राई डे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , रविवार, 14 जनवरी 2024 (22:57 IST)
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पूरे देश में उत्सव का माहौल है। असम, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टियों और शराबबंदी का फैसला किया है। अब मध्यप्रदेश में भी 22 जनवरी को ड्राई स्टेट घोषित किया है। 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में भी शराब की बिक्री नहीं होगी। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। 
 
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में बड़ा हादसा, स्टील कंपनी की भट्ठी फटने से 10 लोग झुलसे