भोपाल। राजनीति में कोई किसी का दोस्त नहीं होता यह बात राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एकदम सटीक बैठती है। एक वक्त में राहुल गांधी के सबसे करीबियों में शामिल होने वाले और अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। मार्च 2020 में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सिंधिया ने पहली बार राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर इतने मुख अंदाज में हमला किया है।
मानहानि केस में सजा के बाद राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने के बाद सिंधिया ने कहा है कि “पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायतंत्र पर दबाव और धमकी की विचारधारा के साथ कार्य किया है और जिस तरह उन्होंने अपनी व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में प्रेषित करने की कोशिश की है उससे एक बात साबित हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी इस देश में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने में और निचले स्तर पर जाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी”।
सिंधिया ने आगे कहा कि आगे कहा कि “यह लोकतंत्र की लड़ाई नहीं स्वार्थ की लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।यह पहली बार नहीं है कि कोई व्यक्ति या सांसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई है, पिछले 10 सालों में इस सूची में कई लोग शामिल हैं तो क्या कारण है कि इस बार इतना हंगामा किया जा रहा है, हमारे संसद या लोकतंत्र को चलने नहीं दिया जा रहा है. लोग काले कपड़े पहनकर लोग आ रहे हैं”।
सिंधिया ने आगे कहा कि राहुल गांधी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है। राहुल गांधी जब जमानत के लिए गए थे तो पूरी कांग्रेस नेताओं की पूरी फौज गई थी। पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने देश मे शहर-शहर ट्रेन रोकी, कांग्रेस पार्टी जवाब दें क्या यह गांधीवाद का सिंद्धांत है।