Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्‍योतिरादित्‍य बोले, शिव 'राज' में नहीं पहनूंगा फूलमाला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jyotiraditya Scindia
, बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (18:48 IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अब मध्‍यप्रदेश सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्‍व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्‍प लिया है।
 
 
सिंधिया ने शपथ ली है कि राज्‍य में जब तक शिवराज का राज खत्‍म नहीं हो जाता, तब तक फूलों की माला नहीं पहनूंगा। विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में तीन दिन के दौरे पर आए सिंधिया ने अशोक नगर के मुंगावली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। 
 
 
सिंधिया ने कहा, वर्तमान में राज्‍य में ऐसी सरकार है, जिसने किसानों को अपना हक मांगने पर गोली मारी, जब तक ऐसी सरकार को हम उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक फूलों की माला नहीं पहनूंगा। उन्‍होंने कहा, शिवराज सरकार किसान, गरीब, मजदूर और नौजवानों पर जुल्‍म कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिल गेट्स ने की अक्षय की 'टॉयलेट' की सराहना