वरिष्ठ सांसद एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ सोशल नेटवर्किंग साइट मूषक पर 10,000 फॉलोअर्स प्राप्त करने वाले पहले राजनेता बन गए।
मूषक के संस्थापक अनुराग गौड़ ने बताया कि अब लाखों भारतीय मूषक से जुड़ चुके हैं और राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक संवाद के लिए मूषक एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर चुका है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लब्ध प्रतिष्ठित लोग अपने फॉलोअर्स से बातचीत के लिए ट्विटर का प्रयोग करते हैं, परंतु ट्विटर एक भाषायी असमानता से जूझ रहा है। यहां पर अभिनेता और अभिनेता संवाद के लिए अंग्रेजी का प्रयोग करते हैं जबकि मतदाता हो या सिनेप्रेमी भारतीय, वे सामान्य रूप से हिन्दी में ही संवाद पसंद करते हैं।
मूषक एक पूर्णरूप से स्वदेशी भारत में निर्मित सॉफ्टवेयर है जिसे एंड्रॉयड फोन एवं वेबसाइट के जरिए प्रयोग में लाया जा सकता है। फेसबुक, ट्विटर और व्हॉट्सएप जैसे दिग्गज और खरबों डॉलरों से लैस विदेशी कंपनियों के सामने खड़ा होना आसान नहीं रहा है।
गौड़ का कहना है कि अब उन्हें हवा का रुख बदलते नजर आ रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी क्षेत्रीय चुनाव एवं 2019 के राष्ट्रीय चुनाव में मूषक एक अहम भूमिका निभा सकेगा।
उन्होंने कहा कि नकली खातों एवं ट्रॉलिंग से ग्रस्त सोशल मीडिया के जमाने में मूषक भाषायी एवं वैचारिक शालीनता को सार्वजनिक एवं सामाजिक संवाद में स्थापित करने के लिए एक प्रयास है। जल्द ही मूषक की सदस्यता केवल निमंत्रण से मिलेगी ताकि फूहड़ और सस्ती भाषा से इसे दूर रखा जा सके और मात्र गंभीर चर्चा के लिए मूषक का प्रयोग हो।