इंदौर। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 का वार्षिकोत्सव बुधवार को इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
शहर के रवीन्द्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें विस्तार से बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने एनसीसी, स्काउट और खेलों समेत सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम भी बहुत अच्छा रहा।
कलेक्टर पी. नरहरि ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को कलेक्टर नरहरि ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एसपी सारस्वत समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।