Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खजराना गणेश को सवा लाख मोदकों का भोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें खजराना गणेश को सवा लाख मोदकों का भोग
इंदौर , गुरुवार, 17 सितम्बर 2015 (15:02 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना के गणपति गणेश को गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सवा लाख मोदकों का भोग लगा।

इंदौर स्थित विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर और खड़े गणपति मंदिर सहित अन्य मंदिरों में गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य आयोजन किए गए हैं।

खजराना गणेश मंदिर के पुजारी बालकृष्ण भट्ट ने बताया कि भक्त गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व से ही यहां आना शुरू हो गए थे। देश-विदेश में स्थित हजारों भक्तों ने इंटरनेट के माध्यम से पूजा-अर्चना प्रसादी के लिए संपर्क किया है।

पंचांग मुहूर्त के अनुसार सुबह 10 बजे मंदिर समिति के अध्यक्ष इंदौर जिला कलेक्टर पी. नरहरि ने खजराना गणेश का विशेष पूजन किया, साथ ही भक्तों को महाप्रसादी का वितरण कर समिति द्वारा इस उत्सव पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एशिया की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमाओं में से एक बड़ा गणपति मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। विभिन्न दलों की राजनीतिक हस्तियों सहित कई विशिष्टजनों को आमजनों की तरह अपने आराध्य गणेश के दर्शन लाभ के लिए कतारों में लगा देखा गया।

इंदौर जिला प्रशासन सहित यातयात पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi