Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर ने रचा इतिहास, खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

हमें फॉलो करें इंदौर ने रचा इतिहास, खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
, मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (21:28 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और सफाई के मामले में देश में नंबर 1 इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में शामिल किया गया है।
 
1 जनवरी 2020 को खजराना गणेश मंदिर में 8,35,917 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर रिकॉर्ड बना दिया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर खजराना गणेश के चरणों में लिस्टिंग सर्टिफिकेट पेश किया गया।
 
webdunia
31 दिसंबर की रात से लेकर नए साल की शाम तक खजराना गणेश मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। चूंकि नया साल बुधवार को शुरू हुआ है, लिहाजा यहां आम दिनों की अपेक्षा अपार संख्या में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए युवक-युवतियों के अलावा बच्चे, महिलाएं, वृद्ध आते रहे। 
 
नववर्ष पर सुबह से लेकर शाम तक खजराना चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। यहां तक कि लोगों ने बड़ी संख्या में रिंगरोड किनारे अपने चौपहिया वाहन पार्क किए और पैदल ही भगवान गणेश के दर्शन करने गए। इतना ही नहीं सर्विस लेन पर भी वाहन गुत्‍थम-गुत्‍था होते रहे। इतनी बड़ी संख्या में आने के बावजूद लोगों में ट्रैफिक सेंस और अनुशासन बरकरार रहा।
 
नववर्ष के आगमन के मौके पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात 12 बजे आयोजित होने वाली महाआरती के लिए रात 10 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रात 11 बजे बड़ी संख्या में भक्त मंदिर के गर्भगृह के बाहर और परिसर में पहुंच चुके थे।
 
इस दौरान जिला प्रशासन पुलिस विभाग और मंदिर समिति द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं को दरकिनार करते हुए भक्तों को जहां जगह मिली वहीं से प्रवेश लिया। गर्भगृह के बाहर तक पहुंचने के लिए भक्तों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 12 बजते ही मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट, पंडित जयदेव भट्ट, पंडित नानू भट्ट आदि ने भगवान गणेश की आरती की और भक्तों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JNU protest में दीपिका पादुकोण, क्या होगा 'छपाक' पर असर...