Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें कूनो से गायब चीता श्योपुर शहर की सड़कों पर दौड़ता दिखाई दिया, वीडियो वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

श्योपुर , बुधवार, 25 दिसंबर 2024 (22:18 IST)
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक नर चीता तीन दिन से लापता है। चीते के गायब होने के बाद कूनो से सटे गांवों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीमें उसे तलाश रही हैं। इधर, ये चीता श्योपुर शहर के बीचोंबीच आधी रात को विचरण करते देखा गया।
 
मंगलवार देर रात एक कार सवार इस चीते के पीछे-पीछे काफी दूर तक चला और इस दौरान वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह नर चीता देंगदा और मोरडूंगरी के पास रविवार को पहुंचा था। मंगलवार को यही चीता देर रात को श्योपुर शहर के बीचोंबीच सड़क पर चहलकदमी करते देखा गया। श्योपुर कलेक्ट्रेट के जाने वाले रास्ते पर वीर सावरकर स्टेडियम के सामने चीते को घूमते देखा गया।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह चीता मोर डूंगरी नदी में पानी पीने पहुंचा और फिर वापस उसी जगह पर लौट गया था। मध्यप्रदेश में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से निकलकर 90 किलोमीटर दूर श्योपुर के नजदीक पहुंचे चीते ने चार दिनों बाद शहर के रास्ते वापस जंगल की ओर रवानगी ले ली है। अब चीता वापस जंगल की ओर रुख कर गया है। बताया जा रहा है कि वह अब कूनो के बफर जोन में जा पहुंचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : UP, एमपी से राजस्थान-हरियाणा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं पड़े ओले, श्रीनगर में नहीं दिखा व्हाइट क्रिसमस का नजारा