Silencers crushed by road roller in Indore: इंदौर में लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब एक महिला टीआई ने रोड रोलर का स्टेयरिंग संभाला और सड़क पर रखे गए मोडिफाइड साइलेंसरों को कुचलकर रख दिया। दरअसल, मोडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ इंदौर पुलिस पिछले कुछ समय से लगातर मुहिम चला रही है। इससे पहले भी पुलिस मोडिफाइड साइलेंसरों पर रोड रोलर चला चुकी है।
अब तक 2000 से ज्यादा साइलेंसर नष्ट : दरअसल, पिछले कुछ महीनों से पुलिस मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वाले वाहनों पर लगातार एक्शन ले रही है। अब 2 हजार 143 साइलेंसर साइलेंसरों को पुलिस रोड रोलर से नष्ट कर चुकी है। तेज आवाज वाले साइलेंसरों से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी मुश्किल होती है। अन्य वाहन चालक भी इसकी आवाज से चौंक जाते हैं। इन साइलेंसरों से पटाखों जैसी आवाज निकलती है।
साइलेंसरों की लगी कतार : शहर के होलकर कॉलज के सामने जब बुधवार को जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसरों को बिछाया गया तो करीब आधा किलोमीटर तक साइलेंसरों की कतार लग गई। इसी बीच, महिला टीआई रेखा सिंह रोड रोलर पर सवार हो गईं और उन्होंने इन्हें कुचलना शुरू कर दिया। उन्हें देखकर लोग न सिर्फ आश्चर्यचकित थे, बल्कि उन्हें लेडी सिंघम की उपमा भी दे रहे थे।
डीसीपी ट्रैफिक अरविन्द तिवारी ने कहा कि मोडिफाइड साइलेंसरों का मुद्दा सीधे महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इन साइलेंसरों की तेज आवाज से हादसे का भय भी बना रहता है। हालांकि लोगों का मानना है कि साइलेंसर कुचलकर पुलिस वाहवाही तो बटोर रही है, लेकिन शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala