Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सोमवार से शुरु होना प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी, 10 के बाद होगा एलान

हमें फॉलो करें दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

विकास सिंह

, शनिवार, 4 जनवरी 2025 (16:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दिग्गज नेता अब आमने सामने आ गए है। प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इसके लिए बड़े  नेता अपने जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भोपाल में भाजपा दफ्तर पर पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक अपने नेता को जिला अध्यक्ष बनाने की लांबिग में जुटे हुए है। दिग्गज नेताओं के टकराव के कारण जिला अध्यक्षों  की सूची अटक गई है। इस बीच आज जिला अध्यक्षों की सूची आने की संभावना के बीच भोपाल में भाजपा दफ्तर में जिला अध्यक्षों के दावेदार और उनके समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते है कि आज देर रात तक या कल सुबह पार्टी 45 से 50 जिला अध्यक्षों के नामों का एलान कर सकती  है।

भोपाल में जिला अध्यक्ष पर महिला चेहरे को मिलेगा मौका?- भोपाल में भी जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर दिग्गज नेता पूरा जोर लगा रहे है। वर्तमान जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी जिनकी गिनती प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबियों में होती है वह फिर से दावेदारी कर रहे है। वहीं भाजपा पार्षद रविंद्र यति और जगदीश यादव भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है। जगदीश यादव पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के करीबी है, वहीं ग्वालियर में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी भाजपा के दिग्गज नेता खासा सक्रिय है और अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। वही भोपाल में जिला अध्यक्ष पर महिला चेहरे को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है जिसमें वंदना जाचक भी प्रमुख दावेदार है।

ग्वालियर में जिला अध्यक्ष पद को लेकर तनातनी-ग्वालियर में जिला अध्यक्ष पद को लेकर दिग्गज नेता आमने सामने है। ग्वालियर शहर और ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष को लेकर दिग्गज नेताओं के समर्थक अपनी तगड़ी दावेदारी कर रहे है। ग्वालियर शहर के जिला अध्यक्ष के दावेदारी आशीष अग्रवाल, विनय जैन, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, भरत दातरे दावेदारी कर रहे है वहीं ग्वालियर ग्रामीण से कप्तान सिंह सहसारी, कुलदीप यादव, विकास साहू और प्रेम सिंह राजपूत दावेदारी कर रहे है। यह सभी नेता ग्वालियर से भोपाल तक दावेदारी कर रहे है। ग्वालियर में जिला अध्यक्ष को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का खेमा खासा सक्रिय है।

इंदौर शहर जिला अध्यक्ष पर सस्पेंस- इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष को लेकर भी नेता दावेदारी कर रही है। भोपाल की तरह इंदौर शहर से किसी महिला चेहरे पर पार्टी का नेतृत्व दांव लगा सकता है। इंदौर ग्रामीण से वर्तमान जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा को पार्टी फिर एक मौका दे सकती है. वहीं इंदौर शहर से महिला चेहरे के तौर पर दिव्या गुप्ता एक प्रमुख दावेदार है। वहीं वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव रणदिव भी अपने लिए एक और मौका तलाश रहे है लेकिन पार्टी का गाइडलाइन अड़े आ रही है।

सागर में जिला अध्यक्ष पर भिड़े दिग्गज- वहीं सागर में जिला अध्यक्ष के चुनाव को  लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह फिर आमने सामने है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह का नाम जिला अध्यक्ष के लिए आगे बढ़ाया है जो कि गोविंद सिंह राजपूत के धुर विरोधी है। जबकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया को फिर एक मौका दिए जाने के लिए लांबिग कर रहे है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों का विरोध-भाजपा के जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व मंत्री से लेकर पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के नाम शामिल है। बालाघाट से पूर्व मंत्री और वर्तमान में जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे फिर जिला अध्यक्ष बनाना चाह रहे है। इसी तरह से निवाड़ी से पूर्व विधायक शिशुपाल यादव भी अध्यक्ष बनने की जुगत में लगे हुए है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिफ्त कार्यकर्ताओं की सूची लेकर भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तक पहुंच रहे है और ऐसे पार्टी पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार की नई जिम्मेदारी दिए जाने का विरोध कर रहे है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पहुंचे किरेन रीजीजू, पीएम मोदी की ओर से चढ़ाई चादर